शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव हेतु मनोनीत चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि शिवहर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव 27 अगस्त को कराया जाएगा। मेल के द्वारा बिहार क्रिकेट संघ को इसकी सूचना भेज दी गई है, साथ हीं चुनाव तिथि को पर्यवेक्षक की मांग की गयी है।
उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव हेतु नामांकन का कार्य 23 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा, जबकि 24 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच इच्छुक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 25 अगस्त को अंतिम रूप से उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे से शिवहर ज़ीरो माईल स्थित स्थानीय जय रेस्ट हाउस के मिटींग हॉल में मतदान, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।








