शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग में अंकित पाठक के पंच से संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब 37 पर ऑल आउट और नटराज क्रिकेट क्लब 9 विकेट से जीता।
आज सुबह संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन संत प्रेम भिक्षु की पूरी टीम को नटराज के तेज गेंदबाज अंकित पाठक ने अपनी गेंदबाजी से नचाया और पूरी टीम 37 रनों पर ऑल आउट हो गई। अंकित पाठक ने 5 विकेट लिया। शिवम् संजय ने भी 3 विकेट लिया । संत प्रेम भिक्षु का 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके ।
38 रनों के लक्ष्य को नटराज के बल्लेबाजों ने महज 5.3 ओवर में 1 विकेट के नुक़सान पर प्राप्त कर लिया।
नटराज क्रिकेट क्लब की तरफ से शानदार गेंदबाजी (4 ओवर, 18 रन, 5 विकेट) करने वाले गेंदबाज अंकित पाठक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार एक क्लब पदाधिकारी अजीत सिंह जी द्वारा प्रदान किया गया।
कल इस लीग का 29वां मैच पिपराही क्रिकेट क्लब एवं एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।