पटना, 28 अप्रैल। अंकित कुमार के शानदार 130 रन की मदद से वैशाली ने बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में जहानाबाद को 76 रन से पराजित किया।
स्थानीय डीएल सिंह एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वैशाली ने 45 ओवर में 8 विकेट पर 242 रन बनाया। कप्तान अंकित कुमार 141 गेंद 8 चौका व 8 छक्का की मदद से 130 रन, आनंद राय ने 36, जयंत राज ने 17 और सचिन कुमार ने 16 रन बनाया।
जहानाबाद की ओर से अनय कुमार ने 1 विकेट, आयुष नंदन ने 1, प्रिंस ठाकुर ने 1, राज कमल ने चार विकेट चटकाये।
जवाब में जहानाबाद की टीम 32.4 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट हो गई। सोनू यादव ने 21, अंकुल कुमार ने 26, नीरज कुमार ने 35, राज कमल ने 34 और कप्तान आयुष नंदन ने 12 रनो की पारी खेली।
वैशाली की ओर से सचिन ने एक, मोहम्मद ज़ैद राजा ने 3 विकेट, प्रिंस राज ने 2, हर्ष वर्धन ने 3 एवं कप्तान अंकित कुमार ने एक विकेट चटकाये। विजेता टीम के अंकित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।