पटना। पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के तत्वावधान में हो रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में अनीसाबाद सीसी ने ब्लू स्टार सीसी को 8 विकेट से पराजित किया। शर्मा स्पोर्टिंग बनाम एसजीजीएस कॉलेज के बीच खेला जाने वाला मैच वर्षा के कारण नहीं हो सका।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में ब्लू स्टार सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाये। अमन ने 37 रन बनाये। जवाब में अनीसाबाद सीसी की टीम 10.5 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के धर्मेंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मंगल तालाव पर शर्मा स्पोर्टिंग बनाम एसजीजीएस कॉलेज के बीच खेला जाना था पर बारिश के कारण इस मैच को बीच में ही रोक दिया गया। इस मैच में टॉस जीत कर एसजीजीएस कॉलेज ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए शर्मा स्पोर्टिंग ने 4.1 ओवर में 1 विकेट पर 22 रन बनाये और बारिश ने इसमें खलल डाला और मैच नहीं हो सका।
लीग संचालन के लिए बनी समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि शर्मा स्पोर्टिंग ने एसजीजीएस कॉलेज के खिलाड़ियों को लेकर अपना विरोध दर्ज किया है। इसकी जांच की जा रही। जांच के बाद विधिसम्मत फैसला लिया जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
ब्लू स्टार : 21.4 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट अमन 37,सुमित पटेल 10,आदित्य कुमार कश्यप 18, अतिरिक्त 22, संतोष 1/15,अर्जुन कुमार 1/20, सत्य प्रकाश 1/11,ओम प्रकाश 1/1,धर्मेंद्र कुमार 3/21, शंभु 2/11
अनीसाबाद सीसी : 10.5 ओवर में दो विकेट पर 109 रन, ओम प्रकाश कुमार नाबाद 27,विभाष 29, विनोद कुमार 39, दीपक 1/19
7 जून के मैच
खेमनीचक ग्राउंड : पॉयनियर सीसी बनाम खगौल सीसी
मंगल तालाब : भंवर पोखर बनाम एमसीसी
सीनियर डिवीजन मैच शेड्यूल :
संपतचक ग्राउंड : आरबीएनवाईएसी बनाम जीएसी




