भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार एथलेटिक्स संघ द्वारा स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित चौथी राष्ट्रीय ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप सोमवार यानी 30 सितंबर को संपन्न हो गया।
ओडिशा के धावक अनिमेष कुजूर ने इंडियन ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल करके एक बार फिर सुर्खियाँ बटोरीं। सोमवार को कुजूर ने पुरुषों की 200 मीटर फ़ाइनल में 20.65 सेकंड के मीट रिकॉर्ड समय के साथ जीत हासिल की, और 20.87 सेकंड के अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने 2023 में बनाया था। यह जीत 21 वर्षीय धावक द्वारा 100 मीटर की दौड़ जीतने के ठीक एक दिन बाद मिली, जिसने प्रतियोगिता का अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए 10.40 सेकंड का समय लिया। उनके असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें मीट के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट का खिताब दिलाया।
महिलाओं की स्पर्धाओं में, गुजरात की देवयानीबा ज़ाला को शनिवार को 53.53 सेकंड के समय के साथ 400 मीटर दौड़ जीतने के बाद सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया। इस बीच, महाराष्ट्र की सुदेशना हनमंत शिवंकर सबसे तेज महिला धावक बनकर उभरीं, जिन्होंने 100 मीटर दौड़ में 11.76 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता इन शानदार प्रदर्शनों के साथ संपन्न हुई, जिसमें भारतीय एथलेटिक्स में उभरते सितारे नज़र आए।
आज की प्रतियोगिता सम्पन्न होने तक विभिन्न इवेंट के विभिन्न खिलाड़ियो ने मेडल प्राप्त किया वो क्रमशः इस प्रकार हैं
पुरुष वर्ग के 200 मीटर दौड़ में
अनिमेष कुजूर गोल्ड मेडल, ओडिशा,
नालूबोथु सिल्वर मेडल आंध्रा प्रदेश
तमिल अरसू ब्रॉन्ज़ मेडल तमिलनाडु ।
महिला वर्ग के 200 मीटर दौड़ में
कुसुम ठाकुर गोल्ड मेडल, हिमाचल प्रदेश,
सुदेष्णा हंमन्त सिल्वर मेडल महाराष्ट्रा
स्मृति जामवाल ब्रॉन्ज़ मेडल, हिमाचल प्रदेश
पुरूष वर्ग के 400 मीटर बाधा दौड़ में
कर्णबघ गोल्ड मेडल वेस्ट बंगाल,
मुराद सिरमान सिल्वर मेडल , गुजरात,
निकुंज जाला ब्रॉन्ज़ मेडल गुजरात ।
महिला वर्ग के 400 मीटर बाधा दौड़ में
दीक्षिता गोल्ड मेडल, कर्नाटका
नेहा विशाल भाबले सिल्वर मेडल महाराष्ट्रा,
मौनी जाना ब्रॉन्ज़ मेडल वेस्ट बंगाल,
पुरूष वर्ग के 800 मीटर में
शकील गोल्ड मेडल राजस्थान,
तुसार बसंत भेकने सिल्वर मेडल, कर्नाटका
लोकेश कुमार, ब्रॉन्ज़ मेडल ,कर्नाटका ।
महिला वर्ग के 800 मीटर दौड़ में
लक्ष्मी प्रिया किसान गोल्ड मेडल ओडिशा,
अमनदीप कौर सिल्वर मेडल पंजाब,
प्रिस्किला डेनियल ब्रॉन्ज़ मेडल केरला ।
महिला वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में थोटा संकीर्तन गोल्ड मेडल, छत्तीसगढ़,
लक्ष्मी प्रिया किसान सिल्वर मेडल, ओडिशा
अमनदीप कौर ब्रॉन्ज़ मेडल पंजाब
पुरुष वर्ग के 5000 मीटर में
पुनीत यादव गोल्ड मेडल हरियाणा,
राहुल कुमार वर्मा सिल्वर मेडल छत्तीसगढ़,
कुणाल ब्रॉन्ज़ मेडल हरियाणा,
महिला वर्ग के 5000 मीटर में
सोनम गोल्ड मेडल दिल्ली
बुशरा खान गौरी सिल्वर मेडल, मध्यप्रदेश,
लतिका तलवार ब्रॉन्ज़ मेडल, राजस्थान,
महिला वर्ग के डिस्कस थ्रो में
सानिया यादव गोल्ड मेडल हरयाणा,
गरिमा सिल्वर मेडल हरयाणा,
नीतू कुमारी ब्रॉन्ज़ मेडल राजस्थान,
पुरुष वर्ग के हैमर थ्रो इवेंट में
मयंक यादव ,गोल्ड मेडल उत्तर प्रदेश,
मुकुल सिल्वर मेडल मध्य प्रदेश
मोहम्मद नदीम ब्रॉन्ज़ मेडल उत्तर प्रदेश।
महिला वर्ग के हेप्टाथलोन इवेंट में अनामिका के.ए. गोल्ड मेडल केरला,
पूजा सिल्वर मेडल हरयाणा।
दीपिका एस. ब्रॉन्ज़ मेडल तमिलनाडु
पुरूष वर्ग के लंबी कूद में अनुराग सी.वी. गोल्ड मेडल केरला,
वी. श्रीराम सिल्वर मेडल, तमिलनाडु,
सन्मान्त दर्शन ब्रॉन्ज़ मेडल तमिलनाडु।
पुरूष वर्ग के ऊंची कूद में
जोमन जॉय गोल्ड मेडल, केरला
संदीप सिल्वर मेडल कर्नाटका
मोहम्मद अशरफ अली ब्रॉन्ज़ मेडल वेस्ट बंगाल ।
पुरुष वर्ग के जेवलिन थ्रो में
आनंद सिंह गोल्ड मेडल उत्तरप्रदेश
विकास शर्मा सिल्वर मेडल
उत्तराखंड।
नीरज एम. ब्रॉन्ज़ मेडल महाराष्ट्रा।
महिला वर्ग के लंबी कूद स्पर्धा में
मौमिता मंडल गोल्ड मेडल वेस्ट बंगाल,
लक्ष्मी जेम्मेला सिल्वर मेडल आंध्रा प्रदेश
दीक्षा गणपत ब्रॉन्ज़ मेडल कर्नाटका,
पुरुष वर्ग के पोल वाल्ट इवेंट में
देव मीणा गोल्ड मेडल मध्य प्रदेश ,
कुलदीप कुमार सिल्वर मेडल उत्तरप्रदेश,
रामरतन ब्रॉन्ज़ मेडल राजस्थान।
महिला वर्ग के पोल वाल्ट इवेंट में
पवित्रा वेंकटेश गोल्ड मेडल तमिलनाडु
नितिका अनूप अकेरे सिल्वर मेडल मध्यप्रदेश
रजनी ब्रॉन्ज़ मेडल हरियाणा