मोहनियां (कैमूर), 12 जनवरी। स्थानीय महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम में चल रही कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में कुदरा क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब पर 18 रन की रोमांचक जीत दर्ज की।
जूनियर कुदरा सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाये। सौरव कुमार ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यशेंद्र पांडेय ने 36 रन, रोहित भारद्वाज ने 35 रन और अनिकेत ने 25 रन बनाए।
रॉयल की ओर से गिरीश गिरी ने 2 विकेट और पीयूष, विराट व शक्ति ने 1-1 विकेट चटकाये।
कुदरा सी सी के 208 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए रॉयल की टीम 8 विकेट खोकर 190 रन ही सकी। भोलू पांडेय ने 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली वहीं विराट ने 35 रन, आर्यन 21 और गिरीश व ओमप्रकाश ने 16-16 रन का योगदान अपनी टीम की को दिया। कुदरा क्रिकेट क्लब की ओर से रुद्रप्रताप ने शानदार 3 विकेट, अनिकेत 2 और विराट ने 1 विकेट प्राप्त किया। अनिकेत को प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी ने प्रदान किया ।
मंगलवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में सब-जूनियर क्रिकेट लीग में भारतीय दीव क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब से होगा।