मुजफ्फरपुर, 21 अगस्त। मुजफ्फरपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित हंड्रेड बिहार सेकेंड सीनियर स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप गुरुवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने अपने नाम किया, जबकि महिला एकल का खिताब कटिहार की वैभवी सिंह ने जीता।
फाइनल मुकाबलों में पुरुष एकल में अमृत राज ने पटना के रणवीर सिंह को कड़ी टक्कर के बाद 21–17, 17–21, 21–19 से हराया। महिला एकल में वैभवी सिंह ने बक्सर की अकांक्षा पांडेय को 21–14, 21–17 से मात दी। मेंस युगल का खिताब मुजफ्फरपुर के अमृत राज और नवादा के राज आर्यन की जोड़ी ने पटना के आर्यन प्रताप और तबरेज की जोड़ी को 21–18, 21–17 से हराकर अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने नकद राशि, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार बैडमिंटन संघ के मानद महासचिव केएन जायसवाल, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर शैलेंद्र प्रसाद, संघ के कोषाध्यक्ष विजय राय, और विभिन्न जिला बैडमिंटन संघों के सचिव उपस्थित रहे।
महासचिव केएन जायसवाल ने बताया कि जमशेदपुर में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित ईस्ट जोन स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर गया में 23 अगस्त से आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में हाल की प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे।
पुरुष एकल
विजेता: अमृत राज (मुजफ्फरपुर)
रनर-अप: रणवीर सिंह (पटना)
स्कोर: 21–17, 17–21, 21–19
महिला एकल
विजेता: वैभवी सिंह (कटिहार)
रनर-अप: अकांक्षा पांडेय (बक्सर)
स्कोर: 21–14, 21–17
मेंस युगल
विजेता: अमृत राज (मुजफ्फरपुर) / राज आर्यन (नवादा)
रनर-अप: आर्यन प्रताप / तबरेज (पटना)
स्कोर: 21–18, 21–17