पटना, 31 अगस्त। बिहार फ्लैग फुटबॉल टीम ने हैदराबाद में आयोजित American Flag Football सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को 6-0 से हर कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर अमेरिकन फ्लैग फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सिद्धांत कुमार, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि बिहार की बेटियों ने हैदराबाद में आयोजित टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में स्थान बना कर बिहार का नाम रोशन किया है। इस लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई साथ ही साथ श्री राजू ने आगामी सभी मैचों के लिए बिहार की टीम को शुभकामनाएं प्रदान किए और विश्वाश जताया कि यह टीम फाइनल मैच जीत कर हैदराबाद में बिहार का नाम रौशन करेगी।
उक्त अवसर पर बधाई देने वालों में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान,विकास कुमार सिंह,जय प्रकाश मेहता,विकास गोल्डी आदि लोगो ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं ।
अमेरिकन फ्लैग फुटबॉल के बारे में
अमेरिकन फ्लैग फुटबॉल अमेरिकी फुटबॉल का सुरक्षित वर्ज़न है जिसमें खिलाड़ियों को टैकल करने के बजाय उनकी कमर पर लगी फ्लैग (पट्टी) खींची जाती है। यह 5v5 या 7v7 खिलाड़ियों के साथ छोटे मैदान पर खेला जाता है। चोट का खतरा कम होने से यह बच्चों और बड़ों दोनों में लोकप्रिय है। NFL इसे बढ़ावा देता है और यह 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में भी शामिल किया गया है।