भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर चैंपियंस ट्राफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच में चिल्ड्रेन्स सीसी ने कुदरा सीसी को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से पराजित किया।
सुबह कुदरा के कप्तान आलोक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और निर्धारित 25 ओवरो में 8 विकेट खोकर 144 रनों का सम्माजनक स्कोर खड़ा किया। अभिषेक ने 29, सोहराब ने 23, संकल्प ने 19, आलोक ने 16 और अमित ने 10 रन बनाये।
चिल्ड्रेन्स के तरफ से चिंटू, प्रियम और अमन ने 2-2 तथा निलेश व रोबिन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
145 रन का लक्ष्य लेकर उतरी चिल्ड्रेन्स की टीम मात्र 2 बल्लेबाजो का विकेट खोकर अमन के 68 और संदीप साहनी के नाबाद 53 रन की मदद से 17 ओवरो में ही प्राप्त कर लिया। कुदरा के तेज गेंदबाज राजू शर्मा ने चिल्ड्रेन्स के दोनो विकेट झटके।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चिल्ड्रेन्स क्रिकेट क्लब के अमन कुमार को उनके ऑलराऊंड प्रदर्शन (68* रन और 2 विकेट)के लिए रणजी प्लेयर विशाल दास ने प्रदान किया। अंपायरिंग भानू पटेल और राहुल चौबे ने तथा स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया।