पटना। Alpha-Sobisco इंटर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में अबलोन पब्लिक स्कूल और नारायण वर्ल्ड स्कूल ने जीत हासिल की। अबलोन पब्लिक स्कूल ने प्रारंभिका को 8 जबकि नारायण वर्ल्ड स्कूल ने ब्रेन वियर स्कूल को सात विकेट से पराजित किया।
अल्फा Sports एकेडमी की मेजबानी में बलवा सराय दानापुर स्थित एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में प्रारंभिका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाये। जवाब में अबलोन पब्लिक स्कूल ने 16 ओवर में दो विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
प्रारंभिका : 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन आकाश 30 रन, शिवम 29 रन, सचिन 24 रन, सौरभ 18 रन, दिवाकर 1/26, रौशन 3/36, राज कुमार 1/23,शिवराज 1/23
अबलोन पब्लिक स्कूल : 16 ओवर में दो विकेट पर 154 रन अंकशु 19 रन, अमन गुप्ता 95 रन, आदित्य 38 रन, दोनों प्लेयर रन आउट हुए।
दूसरा मैच
ब्रेन वियर स्कूल : 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन सूरज 37 रन, पृथ्वी 14 रन, सूरज 20 रन, निरंजन 1/15,सत्यम 1/20, अमर्त्य 2/20, विक्रम 1/19, विनीत 1/7
नारायण वर्ल्ड स्कूल : 11 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन प्रियांशु 60 रन, हर्ष 15 रन, सुशांत 10 रन, अयान अमन 1/3, अपूर्व 1/31, सूरज 1/12





- एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2025 : भारत के रमेश बुधियाल ने रचा इतिहास
- एशियाई अंडर-19 मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निशा और मुस्कान को स्वर्ण
- गया जिला क्रिकेट संघ पर BCA लोकपाल का कड़ा एक्शन
- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि
- ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने योगासन में जीते दो गोल्ड
- Asian Rugby Sevens राजगीर में एशियन रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप का भव्य आगाज़