कटिहार, 17 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में एलायंस क्रिकेट क्लब ने स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया।
स्टार राइजिंग के कप्तान सोनू कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। सोनू कुमार ने 40 रन और आशिम अख्तर ने 24 बनाए। गेंदबाजी में एलायंस क्लब की तरफ से साहिल अंसारी,आयुष कुमार, जिशु कुमार ने कमशः 2-2 विकेट लिए
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलायंस क्रिकेट क्लब की टीम 26.1 ओवर 5 विकेट के नुकसान 147 रन से मैच को जीत कर 2 अंक हासिल किए। इश्रफिल उर्फ लल्ला ने 42 रन और शिवम सिंह ने 33 रन बनाए। स्टार राइजिंग की तरफ से सोनू कुमार ने 2 विकेट हासिल किए। एलायंस क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में दीपक जायसवाल और अजीत सिंह रहे जबकि स्कोरर रहे राजा कुमार।
18 फरवरी या रविवार का मैच दुर्गास्थान क्रिकेट क्लब बनाम राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजे से राजेंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा।