पटना। पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के तत्वावधान में हो रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में एमसीसी और पॉयनियर सीसी ने जीत दर्ज की। पॉयनियर सीसी की ओर से सर्वेश सागर ने शतकीय पारी खेली और तीन विकेट भी चटकाये।
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में एमसीसी ने भंवर पोखर को दस विकेट से जबकि पॉयनियर सीसी ने खगौल सीसी को 190 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
मंगल तालाब पर खेले गए मैच में टॉस भंवर पोखर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। दीपक ने 40 रन की पारी खेली। एमसीसी की ओर से कृष ने 1.5 ओवर में 4 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में एमसीसी ने रिशु के 70 रन की मदद से मदद 5.3 ओवर में बिना विकेट खोए 106 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रिशु ने 24 गेंद में 6 चौका व 7 छक्का की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में पॉयनियर सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 281 रन बनाये। विशाल कुमार ने 70, सर्वेश सागर ने 100, राहुल जायसवाल ने नाबाद 50 रन बनाये।
जवाब में पॉयनियर के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे खगौल सीसी के प्लेयर नहीं टिक पाये और 19.5 ओवर में पूरी टीम 91 रन पर ऑल आउट हो गई। पॉयनियर की ओर से कन्हैया कुमार 20 रन देकर 4,दिवाकर ने 39 रन देकर 3 और सर्वेश सागर ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाये। सर्वेश सागर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मंगल तालाब ग्राउंड
भंवर पोखर सीसी : 18.5 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट सोनू राय 13,दीपक 40, अतिरिक्त 15,आयुष कुमार 2/13,ब्रजेश 1/11, वैभव राज 2/25,कृष 4/4
एमसीसी : 5.3 ओवर में बिना विकेट खोए 106 रन, बिट्टू यादव नाबाद 28, रिशु कुमार नाबाद 70
खेमनीचक ग्राउंड
पॉयनियर सीसी : 32 ओवर में पांच विकेट पर 281 रन, विशाल कुमार 70, सर्वेश सागर 100, राहुल जायसवाल नाबाद 50, कन्हैया कुमार 32, अतिरिक्त 15,प्रियांशु कुमार 2/53,रुपेश 3/70
खगौल सीसी : 19.5 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट करण 35,अवध किशोर 17,रुपेश नाबाद 21, अतिरिक्त 12,कन्हैया कुमार 4/20, दिवाकर 3/39, सर्वेश सागर 3/15
8 जून के मैच
मंगल तालाब ग्राउंड : विद्यार्थी सीसी बनाम वाईएसी राजेंद्रनगर
खेमनीचक ग्राउंड : अनीसाबाद सीसी बनाम पीरमुहानी सीसी