पटना। इंदु नारायण फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में बीपी सिन्हा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित होने वाली बिहार की नामी स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का 35वां संस्करण तीन मार्च से राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी आयोजन सचिव विजय कुमार नारायण चुन्नू ने दी।
कोरोना काल के कारण वर्ष 2020 में यह प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी। प्रतियोगिता की सारी तैयारियां कर ली गई थीं इसी बीच कोरोना के कारण सबकुछ बंद हो गया। टीमों की इंट्री आ गई थी। कार्यक्रम भी घोषित हो गए थे।
प्रतियोगिता समिति के चेयरमैन राम लाल खेतान ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पूर्व में घोषित कार्यक्रम में केवल मैचों की तिथि में बदलाव किया जायेगा। मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। मैचों की तिथि की घोषणा शीघ्र की जायेगी।