पटना, 16 जून। बिहार लॉन टेनिस संघ के बैनर तले नसीब स्पोर्ट्स अकादमी की मेजबानी में आगामी 17 जून से एकेडमी ग्राउंड पर ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।
नसीब स्पोट्र्स एकेडमी के टेनिस प्रमुख सह इस टूर्नामेंट के निदेश सतीश प्रसाद ने कहा कि यह टूर्नामेंट 17 से 21 जून तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम बिहार लॉन टेनिस संघ के मानद सचिव और संयुक्त सचिव क्रमशः अखौरी विश्वदीप और अखौरी विश्वप्रिया के बहुत आभारी हैं जो मेजबानी हमारी एकेडमी को सौंपी है। यह चैंपियनशिप सीरीज स्तर का टूर्नामेंट है।
इस आयोजन में सभी मुख्य ड्रॉ प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर और अखिल भारतीय टेनिस संघ के दिशानिर्देशों के अनुसार मूल्यवान राष्ट्रीय रैंकिंग अंक दिए जाएंगे।
इस आयोजन में झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना और बिहार राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट निदेशक, नसीब स्पोर्ट्स अकादमी में टेनिस प्रमुख सतीश प्रसाद और टूर्नामेंट रेफरी रोहित कुमार ने बताया कि पहले दौर के मैच सोमवार 17 जून 2024, सुबह 6:00 बजे से खेले जाएंगे
