बिहारशरीफ। अलीशाह क्लब ग्राउंड (सोगरा स्कूल) पर शुक्रवार को खेले गये एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में अलीशाह क्रिकेट एकेडमी ने गेटवे क्रिकेट एकेडमी को सुपर ओवर में हराया।
25/25 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीशाह क्लब ने रौनक के 22, सर्वोत्तम के14, राजगुरु के 21, नियाज के 15, अवधेश के 20 रनों के योगदान से 140 रन बनाये।
जवाब में गेटवे की टीम ने देबु कुमार के 32 रन, अरिजित के 16 , अरूण के 23 रन के सहयोग से मैच टाई करा लिया जिसमें अलीशाह क्लब के बंटी ने 5 विकेट, नियाज़ ने 2, रौनक,राजगुरु व रौशन ने एक-एक विकेट लिय।
सुपर ओवर मे गेटवे ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिये। बंटी ने दो रन पर गेटवे के दो विकेट ले लिये। जवाब मे उतरी अलीशाह क्लब की ओर से अवधेश ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मैच जीत लिया। अलीशाह क्लब के बंटी यादव को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।