पटना, 24 नवंबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड पर आगामी 1 दिसंबर से अखिलेश मेमोरियल स्मृति अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा। यह जानकारी सीएबी के कोच सह आयोजन सचिव मुकेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल, एकेडमी और संस्थानों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट में सिर्फ 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। मैच का संचालन पैनल अंपायरों के द्वारा कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मैच में खेलने हेतू उम्र सत्यापन हेतू जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ी को साथ लाना होगा। इस टूर्नामेंट में पुरस्कारों की बारिश होगी। विशेष जानकारी के लिए आयोजन सचिव मुकेश कुमार से मोबाइल नंबर 82928 32111 पर संपर्क कर सकते हैं।