भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जूनियर डिवीजन लीग मैच में आज कुदरा क्रिकेट क्लब और अखलासपुर वीआईपी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
एसीसी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और केसीसी के गेंदबाज राजू शर्मा के 5 और अमित के 4 विकेट की घातक गेंदबाजी के आगे 29.4 ओवर में 123 रन पर आल आउट हो गई। बल्लेबाजी में अभिषेक ने 32, अमित ने 28 और राहुल ने 16 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केसीसी कुदरा की टीम भी 28.1 ओवर मे 85 रन बना कर आल आउट हो गई और 38 रन से मैच हार गई। बल्लेबाजी मे संकल्प ने 22 और राजू ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी में एसीसी अखलासपुर के हिमांशु व सुधांशु ने 3-3 और अनीस ने 2 विकेट लिया। शानदार गेंदबाजी 5 ओवर 3 मेडन 6 रन देकर 3 विकेट लेने वाले हिमांशु को बिहार राज्य अंडर-23 खेलने वाले कैमूर के दिलीप पटेल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच मे अंपायरिंग प्रिंस सिंह और गोपी ने तथा स्कोरिंग सौरव ने किया।