पटना। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर25 क्रिकेट में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बिहार हार बचाने के लिए संघर्षरत है। पूरी जिम्मेवारी कप्तान आकाश राज के कंधों पर जो 105 रन बना कर विकेट खेल रहे हैं। साथ ही परमजीत सिंह समेत अन्य खिलाड़ियों से अच्छी पारी की उम्मीद है। बिहार महाराष्ट्र की पहली पारी के आधार पर 188 रन पीछे रहा है। तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार ने अपनी दूसरी पारी में 64 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बना लिये हैं। आकाश राज 105 और परमजीत सिंह 12 रन बना कर खेल रहे हैं।

खेल के तीसरे दिन महाराष्ट्र ने चार विकेट पर 437 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान एचए काटे ने 169 रन से आगे खेलना शुरू किया और 224 रन की पारी खेली। दूसरे दिन 45 रन पर खेल रहे एए परवल ने शतक जमाया और 108 रन की पारी खेली और महाराष्ट्र ने 125 ओवर में पांच विकेट पर 581 रन बना कर घोषित कर दी। एए पोरवल ने 108 रन बना कर नाबाद रहे। एएस थेंगे 25 रन बना कर नाबाद रहे। बिहार की ओर से आमोद यादव ने 115 रन देकर कर दो, विकास झा ने 132 रन देकर कर 1,सुदर्शन कुमार ने 67 रन देकर 1,परमजीत सिंह ने 90 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

बिहार की दूसरी पारी की शुरुआत काफी खराब रही। हिमांशु वी सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कुणाल श्रीवास्तव 8 रन बना कर बोल्ड आउट हुए। लड़खड़ाती पारी को एक बार फिर अंकित राज और आकाश राज ने संभाला। इन दोनों के बीच 153 रन की बड़ी साझेदारी हुई। अंकित राज बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे पर रन चुराने के चक्कर में 67 रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद दो बल्लेबाज सुदर्शन और शशांक उपाध्याय बिना खाता खोले पवेलियन की राह पकड़ लिये। फिर आकाश राज को परमजीत सिंह का साथ मिला और दोनों विकेट पर टिके हैं। परमजीत 12 रन बना कर खेल रहे हैं।

महाराष्ट्र की ओर से एएस थेंगे ने 23 रन देकर 1, आरए दाउद ने 57 रन देकर 1,वीआर काने ने 33 रन देकर 1, पीएस स्नैप ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।