भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग एयरपोर्ट इलेवन ने कमलाकर सीसी को पांच विकेट से हराया।
कमलाकर के कप्तान शशांक उपाध्याय ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एयरपोर्ट के कप्तान दिलीप पटेल ने शुरूआती दो झटके दे दिए उसके बाद सुधीर के 4 विकेट ने कमलाकर को संभलने का मौका ही नहीं दिया और पूरी टीम 34 ओवरो में सभी विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई। गुपिल राय ने 50 रन बनाये।
इसे भी पढ़ें : अरवल क्रिकेट लीग में सौरभ के 6 विकेट & विकास का अर्धशतक, तक्षशिला सीसी विजयी
इसे भी पढ़ें : विजय हजारे ट्रॉफी : कर्नाटक के खिलाफ विकेट व रन को तरसे बिहारी प्लेयर, मिली एक और हार
121 रन के लक्ष्य लेकर उतरी एयरपोर्ट की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर में ही उसके दो बल्लेबाजों को विनीत चौहान ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया लेकिन तीसरे विकेट पर सौरव व रोहित के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम को उबार दिया और 5 विकेट से कमलाकर को पराजित किया।
एयरपोर्ट की तरफ से रोहित पाल ने नाबाद 60 और सौरभ ने 26 रन बनाए। रोहित पाल को जुझारू पारी के लिए मैन ऑफ द मैच की ट्राफी संघ के कोषाध्यक्ष प्रितेश प्रताप सिंह ने प्रदान किया। अंपायरिंग भानू पटेल व विकास पटेल जूनियर ने तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया।