जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के लीग मुकाबले में बुधवार को ऐरावत फीड्स ने वैष्णवी कंस्ट्रक्शन को 7 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर वैष्णवी कंस्ट्रक्शन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 29.5 ओवरों में 185 रन बना के ऑल आउट हो गई।
वैष्णवी कंस्ट्रक्शन की तरफ से विकास ने 45, निशांत सिंह धोनी ने नाबाद 41 और वैभव ने 24 रन का योगदान दिया।
ऐरावत फीड्स की तरफ से आकाश और अंकित ने 2-2 विकेट हासिल किए।
186 रन का पीछा करने उतरी ऐरावत फीड्स की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने टीम को मात्र 24.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पे लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ऐरावत फीड्स की तरफ से मकबुल ने 51, विशाल ने नाबाद 59 और प्रतीक ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। वैष्णवी कंस्ट्रक्शन की तरफ से रौशन ने 2 और वैभव ने 1 विकेट चटकाए। मकबुल सिद्दीकी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
लीग का अगला मुकाबला जहानाबाद क्रिकेट एकेडमी और विजन क्लासेज के बीच में दिनांक 06 जनवरी को सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।