रांची, 23 मई। रांची विश्वविद्यालय अगले सत्र से बीपीएड एमपीएडऔर बीपीएस की पढ़ाई शुरू करेगा इसके लिए आज कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दे दी। आज कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में विश्वविद्यालय में इन कोर्सेज को शुरू करने के विभिन्न मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई।
आज इसके कार्यान्वयन के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया। यह तय किया गया की इन विभिन्न कमेटियों का काम इस हेतु पत्राचार अविलम्ब करना, खेल मैदान को तैयार करना तथा क्लासरूम और अन्य काम के लिए जमीन चिन्हित करना रहेगा। नए भवन के निर्माण के लिए नक्शा का डीपीआर बनाने का भी आदेश दिया गया जिसके लिए भी एक कमेटी बनाई गई. इन सबों के अतिरिक्त सिलेबस कमेटी का गठन किया गया।
विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए फीस का निर्धारण खेल विभाग को सौपा गया। इसके अतिरिक्त प्रोफेसर अरुण सिंह और डॉ राजेश गुप्ता की दो सदस्यों वाली टीम को विभिन्न जगह का दौरा कर पूर्ण व्योरा देने को कहाँ गया।
आज आयोजित इस बैठक में विशेष रूप कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू,रजिस्टर डॉ गुरुचरण साहू, डेप्युटी रजिस्टार प्रीतम कुमार,स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार गुप्ता,डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य राजकुमार शर्मा, पूर्व डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा, सीटीसी सीटीसी डॉक्टर पीसी झाप्रोफेसर अनिल, वीरेंद्र कुल्लू,राम मुरमू उपस्थित थे जिन्होंने कोर्स प्रारम्भ करने के विभिन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा की। बैठक के बाद झारखंड के विभिन्न खेल संघो के खिलाड़ी और अधिकारीयों ने कुलपति को गुलाब फूल देकर राज्य और खिलाड़ियों के हित मे लिए गए इस निर्णय के लिए स्वागत किया। जिसमें मुख्य रूप से कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स बैडमिंटन, फुटबॉल के खिलाड़ी शामिल रहें।
इनके अतिरिक्त विभिन्न कॉलेजों के पीटीआई राजू साहू, रामप्रसाद, शम्मी सिंह, शिवसागर, तपन रावत,हरीश कुमार सहित कई प्रशिक्षक अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने कुलपति महोदय, विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सभी कमिटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

