साफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की 52वीं एजीएम राजधानी दिल्ली में सोमवार को संपन्न हुई। इसकी जानकारी बिहार सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की सचिव प्राची शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा व सह संरक्षक मधु शर्मा शामिल हुई।
उनके हवाले से प्रार्ची शर्मा ने बताया कि इस बैठक में साफ्टबॉल के सत्र 2022-23 के खेल कैलेंडर जारी करने की रुपरेखा तैयार की गई। साथ ही इस बैठक में एशियन साफ्टबॉल जो जापान में होना है उसकी तैयारी को लेकर चर्चा हुई। जिसका कैंप पंजाब में लगाया जाएगा।
इसके अलावा हर राज्यों को निर्देश दिया गया कि नेशनल, जूनियर नेशनल, सब जूनियर नेशनल व जोनल व इंटर जोनल टूर्नामेंट कराने के लिए अपनी स्वीकृति जल्द भेजे। वहीं खाता संबंधित बिना विरोध के पास हुआ। साथ एशियन यूनिवर्सिटी में भी भारत की टीम प्रतिभाग करेगी। इसकी जानकारी साफ्टबॉल एसोसिएशन आफ इंडिया के सचिव एलआर मौर्या ने दी।