पटना। लॉकडाउन की समाप्ति और सरकार के दिशा-निर्देश के बाद अंशुल क्रिकेट एकेडमी नये कलेवर के साथ खुलेगा। यह जानकारी अंशुल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक राहुल कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि अंशुल क्रिकेट एकेडमी प्रबंधन ने इस लॉकडाउन के दौरान कुछ प्लान तैयार किये हैं जो इसकी समाप्ति के बाद उसे प्रयोग में लाया जायेगा। सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार जब खिलाड़ी मैदान पर आयेंगे तो उन्हें वन ईयर प्लान दिया जायेगा। उन्हें बताया कि एक साल में एकेडमी प्रैक्टिस के अलावा आपको क्या-क्या सुविधा प्रदान करेगी। हर महीने का प्रैक्टिस के अलावा मैचों का शेड्यूल, मोटिवेशनल प्रोग्राम की जानकारी दी जायेगी।






उन्होंने अंशुल क्रिकेट एकेडमी का ग्राउंड हरा-भरा हो गया। इस ग्राउंड को पूरी तरह से मेंटनेस हॉस्टल में रह रहे बच्चों ने किया है। वे बच्चे लॉकडाउन के दौरान यहीं हॉस्टल में फंस गए। इस लॉकडाउन के समय का इन बच्चों ने पूरा सदुपयोग किया और अपने खेलने वाले ग्राउंड को हमेशा मेंटन रखा।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में वीडियो के जरिए अंशुल क्रिकेट एकेडमी अपने प्रशिक्षुओं को टिप्स देकर खिलाड़ियों को क्रिकेट से जोड़े रखेगा। उन्होंने कहा कि हमारे नेउरा और जगदेव ब्रांच के लिए नए प्रशिक्षकों की भी नियुक्ति कर ली गई है और वे बेहतर ट्रेनिंग देंगे।