Sunday, August 3, 2025
Home बिहारक्रिकेट एके चंदन के नेतृत्व में अरसे बाद BCA के घरेलू टूर्नामेंटों का पूर्ण तिलक

एके चंदन के नेतृत्व में अरसे बाद BCA के घरेलू टूर्नामेंटों का पूर्ण तिलक

पुरुष से महिला वर्ग के खेले गए मुकाबले, बहुत कुछ नया हुआ

by Khel Dhaba
0 comment

नवीन चंद्र
पटना, 13 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर एके चंदन के नेतृत्व में अरसे बाद बीसीए के घरेलू टूर्नामेंट के दोनों कैटेगरी का पूर्ण तिलक हुआ है। अब चलिए जानते हैं एके चंदन के नेतृत्व में क्यों लिखा गया है टूर्नामेंटों के पूर्ण तिलक के बारें में और क्या कुछ नया हुआ इस सत्र में….

वर्ष 2019 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में नये गुट का आगमन हुआ। पूरे तामझाम से ऑफिस कार्य करने लगा। इस वर्ष कुछ टूर्नामेंट हुए पर इसके अगले तीन साल तक फिर कोरोना की मार आ गई। उसके आगे दो साल यानी 2024 तक सीनियर कैटेगरी पूर्ण हुआ तो जूनियर नहीं और अगर जूनियर पूरा हुआ तो सीनियर। पर इस वर्ष जो शुरू हुआ वह फाइनल स्टेज तक पहुंचा और यह हुआ एके चंदन के नेतृत्व में।

ऐसा जरूर है नेतृत्व एके चंदन का था पर इसमें बिहार क्रिकेट एसोसिशन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट समेत अन्य पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग रहा। सबसे बड़ा सहयोग मेजबान जिलों का रहा जिसने बिना कुछ सोचे समझे अपने खर्च पर अलग-अलग कैटेगरी के मुकाबलों की मेजबानी की। उन्हें बाद नियमानुसार खर्च मिलेंगे पर पहले उन्होंने बेहतर मेजबान की जिम्मेवारी निभाई।

हालांकि फाइनल स्टेज तक पहुंचने में बाधाएं भी आईं। पहले जूनियर का कार्यक्रम घोषित हुआ, फिर इसमें बदलाव कर सीनियर का कराया गया। बीच-बीच बारिश खलनायक की भूमिका में नजर आई जिसके कारण अंडर-23 पुरुष का फाइनल पूरा नहीं हो सका पर कुल मिला कर इस सत्र में पहले की अपेक्षा बहुत कुछ अच्छा और नया दिखने को मिला।

पटना को डबल क्राउन

पुरुष वर्ग में पटना जिला ने डबल क्राउन अपने नाम किया। पुरुष अंडर-23 वनडे में वह बेगूसराय के साथ संयुक्त विजेता रहा जबकि अंडर-19 में वह विजेता बना। अंडर-16 पुरुष कैटेगरी को छोड़ पटना बाकी तीन कैटेगरी के नॉकआउट में पहुंचा। दो अन्य कैटेगरी में गोपालगंज (सीनियर पुरुष) और समस्तीपुर (अंडर-16) चैंपियन बना।

नालंदा 3 कैटेगरी के नॉक आउट

नालंदा जिला की टीम पुरुष वर्ग के तीन कैटेगरी सीनियर मेंस, अंडर-23 मेंस, अंडर-16 मेंस के क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की पर फाइनल स्टेज तक पहुंच पाया। सीनियर मेंस में उसे सेमीफाइनल, अंडर-23 मेंस में क्वार्टरफाइनल और अंडर-16 मेंस में भी क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

नये आयोजन स्थल मिले

इस वर्ष बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को घरेलू टूर्नामेंट कराने के लिए कुछ नये मेजबान जिला मिले। इस वर्ष सीतामढ़ी, भोजपुर, खगड़िया, औरंगाबाद में भी अलग-अलग कैटेगरी के मैच कराये गए। पटना में एक नया वेन्यू याशवन स्पोट्र्स का मिला। वैशाली में दो नये ग्राउंड पर मुकाबले हुए। पूर्णिया में भी एक ग्राउंड की बढ़ोत्तरी हुई। 

सीतामढ़ी का जोरदार उदय

सीतामढ़ी जिला का न केवल मेजबानी बल्कि खेल के क्षेत्र में जोरदार उदय हुआ। गत वर्षों में उसकी टीम अपने पूल या जोन में अंतिम पायदान या उससे कुछ ऊपर हुआ करती थी पर इस वर्ष सीतामढ़ी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कैटेगरी में नॉक आउट तक सफर तय किया। अपने जोन में सीनियर कैटेगरी में उसने मुजफ्फरपुर जैसी सशक्त टीम को मात दी। मधुबनी को हर फॉरमेट में मात दी।

नॉकआउट का लाइव टेलीकास्ट

इस वर्ष सीनियर पुरुष, अंडर-23 पुरुष के नॉकआउट दौरे के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट किया गया। अंडर-16 और अंडर-19 पुरुष वर्ग के कुछ मुकाबले समेत वीमेंस अंडर-15 से सीनियर तक मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट किया गया जिससे बिहार क्रिकेट के प्रेमियों अपने खिलाड़ियों का मैच घर बैठ कर देखा। इस दौरान वीडियो एनालाइसिस की व्यवस्था भी जिसमें रन आउट और स्टंप के बारे में संदेह होने पर अंपायर इसकी मदद ले सकते थे।

जिलों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इस बार बीसीए ने जिला संघों से अपने टीम के प्लेयरों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसमें सारे डाटा ऑनलाइन माध्यम से बीसीए के पास है। इस कार्य के लिए बीसीए ने जिला संघों के प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग दी।

कलर ड्रेस में मुकाबले

इस सत्र में अंडर-16 बालक वर्ग को छोड़ दें तो अन्य (पुरुष व महिला) के मुकाबले कलर ड्रेस में खेले गए। महिला खिलाड़ियों को ड्रेस बीसीए की ओर से उपलब्ध कराया गया जबकि पुरुष टीम का ड्रेस का खर्च सभी जिला संघ ने अपना-अपना वहन किया।

इससे आगे जो होगा वह बोनस समझें

इससे आगे किसी भी फार्मेट का मुकाबला खेला जाता है तो उसे बोनस समझा जायेगा। साथ ही उम्मीद है अगले वर्ष पुरुष वर्ग हर फार्मेट में डेज व टी20 जबकि महिला वर्ग में वनडे मुकाबले भी होंगे।

अंत में, एक कमी न रह गई

बीसीए के घरेलू टूर्नामेंट का पूरा सत्र लगभग तीन महीने तक चला पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का मैदान पर अनुपस्थिति प्लेयरों को खली। ऐसा नहीं है कि बिना उनके दिशा-निर्देश पूरा कार्यक्रम सफल हो पाता पर खिलाड़ियों की हौसला आफजाई के लिए मैदान पर आना चाहिए था, ऐसा बिहार के क्रिकेट पंडितों का कहना है और प्लेयरों की डिमांड थी। इस दौरान उन्होंने कई क्रिकेट आयोजन समेत अन्य समारोहों में शिरकत की पर…    

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights