17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

AFGVSNZ Test Match: अफगानिस्तान ने घोषित की अपनी 16 सदस्यीय टीम

नई दिल्ली, 6 सितंबर। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए तीन नए खिलाड़ियों के साथ 16 सदस्यीय टीम घोषणा कर दी है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह लगे शिविर के प्रदर्शन के आधार पर इस टीम का चयन हुआ है। 10 दिन के इस शिविर में 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और बाद में कप्तान और कोचिंग स्टाफ की सलाह पर इस 16 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नौ सितंबर से टेस्ट मैच खेला जायेगा। अफगानिस्तान ने अपनी घोषित टीम में सलामी बल्लेबाज रियाज हसन, ऑफ स्पिन ऑलराउंडर शम्स उर रहमान और तेज गेंदबाज खलील अहमद शामिल हैं। चोट के कारण लंबे प्रारुप से बाहर चल रहे राशिद खान की जगह जहीर खान और जिया-उर-रहमान अफगानिस्तान के स्पिन की कमान संभालेंगे।

न्यूजीलैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान टेस्ट टीम:- हशमतउल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम ज़ादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), बाहिर शाह, शहीदउल्लाह कमाल, अजमतउल्लाह ओमरजई, शम्स उर रहमान, ज़िया उर रहमान, जहीर खान, कैस अहमद, खलील अहमद और निजात मसूद।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights