25 C
Patna
Saturday, December 2, 2023

अफगानिस्तान ने एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को 224 रन से रौंदा

चटगांव। राशिद खान की दूसरी पारी में छह और मैच में 11 विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने बारिश के व्यवधान और कम होती रोशनी के बीच एकमात्र टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां बांग्लादेश को 224 रन से हराया।

अफगानिस्तान के तीसरे ही टेस्ट में राशिद ने मैच में 11 और करियर में पहली बार टेस्ट मैच में 10 या इससे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने अंतिम दिन बांग्लादेश के चार में से तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिससे 398 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 61.4 ओवर 173 रन पर ढेर हो गई।

अंतिम दिन हुई बारिश और मैदान गीला होने के कारण मेजबान टीम को अंतिम सत्र में खेल शुरू होने तक 18.3 ओवर खेलने की चुनौती मिली लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने तीन ओवर शेष रहते ही जरूरी चार विकेट हासिल कर लिये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights