पटना। एमआरएफ पेस फाउंडेशन आने वाले दिनों में बिहार से तेज गेंदबाजों की खोज के लिए शिविर का आयोजन करेगा। यह भरोसा फाउंडेशन के चीफ सेंथिलनाथन ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा को दी है।



आदित्य वर्मा ने पिछले दिनों से सेंथिलनाथन से इस मुद्दे पर चर्चा की थी और बताया था कि बिहार में तेज गेंदबाजों की फौज खड़ी है। आप एक बार उसे देखने का कष्ट करेंगे तो उनका भविष्य संवर जायेगा। इस पर सेंथिल ने हमसे वादा किया है कि जिस तरह से पिछले साल तेज रफ्तार के गेंदबाजो के खोज के लिए झारखंड में एमआरएफ ने एक सप्ताह के लिए शिविर लगाया था उसी तरह जल्द से जल्द बिहार में प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजो की खोज के लिए शिविर लगा कर यह नेक काम किया जायेगा।