नवादा। नवादा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला के सिरदला ब्लॉक के लौंद बाजारा के हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रही नवादा जिला क्रिकेट लीग में आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब ने हिसुआ क्रिकेट क्लब को 12 रनों से हराया।
आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान में 150 रन बनाए। विवेक ने 45, विक्रम ने 12, प्रभात ने 12, जय किशोर ने 22 और राकेश ने 16 रन बनाये।
हिसुआ क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक रंजन और सचिन ने दो-दो विकेट हासिल किये। जवाब में हिसुआ क्रिकेट क्लब की टीम 33.3 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 12 रनों से जीत लिया।
हिसुआ क्रिकेट क्लब की ओर से शुभम ने 44, रोहित ने 29 जबकि असलम सईद ने 19 रनों का योगदान दिया।
आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब की ओर से राजकुमार गुप्ता, किशोर यादव और भीष्म पितामह ने दो-दो विकेट हासिल किए।
मैच के अंपायर अजय कुमार एवं आशीष पटेल थे। ऑब्जर्वर के रूप में सुरेश यादव मौजूद थे। स्कोरर की भूमिका में राजेश कुमार थे। ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका में राकेश कुमार थे।
मैच के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, राकेश रंजन, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी, मीडिया प्रभारी मनीष गोविंद, अविनाश कुमार, अमित नयन, श्यामदेव मोदी, राजेश कुमार सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
कल का मैच मिर्ज़ापुर स्पोर्टिग क्रिकेट क्लब एवं सनराइज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।