पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार एडिशन (सीएबी एडिशन) और आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने वी.टेक कम्प्यूटर सी.ए.बी चैलेंजर कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान शुरू किया। शुक्रवार को खेले गए मैचों में सीएबी एडिशन ने सीएबी ब्लू को 9 रन से जबकि आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने नसीब क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से पराजित किया।
शुक्रवार को खेले गए मैचों में सीएबी एडिशन की ओर से आदर्श कुमार और आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्वराज ने अर्धशतकीय पारी खेली।
सरदार पटेल Sports फाउंडेशन के तत्वावधान में मोइनुल हक स्टेडियम परिसर स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में सीएबी ब्लू ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
सीएबी एडिशन ने पहले बैटिंग करते हुए आदर्श कुमार के 75 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाये। जवाब में सीएबी ब्लू की टीम 20ओवर में पांच विकेट पर 146 रन ही बना सकी। विजेता टीम के आदर्श कुमार को अंपायर यतेंद्र कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरे मैच में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। नसीब क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन बनाये। जवाब में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने स्वराज के 51 रनों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 83 रन बना कर मैच जीत लिया। विजेता टीम के स्वराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल Sports फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी एडिशन : 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन , आदर्श कुमार 75 रन (14×4, 1×6), कुशाग्र 18 रन (3×4), सोहित कुमार (1×4, 1×6), अतिरिक्त 27 रन, गुलशन 2/28,विवेक कुमार 2/17,राजू 1/19, राज गौरव 1/32,रोहित 1/22, रन आउट-1
सीएबी ब्लू : 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन सोनू 41 रन (4×4, 1×6), रोहित 21 रन (3×4, 1×6), संजय 15 रन (2×4), अतिरिक्त 35 रन, आकाश 3/32, रिशु 1/24, अभिनव 1/19
दूसरा मैच
नसीव क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन अयान आर्या 20 रन (2×4),ध्रुव सिंह 12 रन (2×4),आर्यन पांडेय 12 (2×4), राजा कुमार 2/4, के राज 2/9, अंबर 2/8
आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 7 विकेट पर 83 रन, स्वराज 51 रन (10×4), रानीकांत 2/16, आर्यन पांडेय 1/19, आदित्य राज 3/21