पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान में चल रही जय सिंह 41वीं जिला क्रिकेट लीग के सबजूनियर वर्ग में एचिवर याक ने रामनगर वाइट गोल्ड को 16 और जूनियर वर्ग में मेलबर्न रेड ने ब्राइट स्टार वॉरियर क्लब को चार विकेट से हराया।
सबजूनियर क्रिकेट लीग : रामनगर वाइट गोल्ड बनाम एचिवर याक
एचिवर याक ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एचिवर याक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। एचिवर याक के बल्लेबाज प्रिंस ने नाबाद 72 रन एवं ऋषभ राज ने 16 रन बनाए।
रामनगर वाइट गोल्ड की तरफ से रोहित ने 4 ओवर में 18 रन देकर 03 विकेट एवं अभिजीत ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट ली।
148 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर वाइट गोल्ड ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 132 रन बना लिया। रामनगर वाइट गोल्ड की तरफ से योगेश ने 31 रन, रौशन ने 20 रन बनाया।
एचिवर याक की तरफ से अयांक ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट, अनिकेत, प्रिंस, सिदार्थ ने 1-1 विकेट लिया। इस प्रकार एचिवर याक ने 17 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया। प्लेयर ऑफ द मैच एचिवर याक के बल्लेबाज प्रिंस बने। निर्णायक की भूमिका में काजल पोद्दार एवं राहुल स्कोरर अबू बकर थे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/purina-District-Cricket-League-2-1-1024x576.jpeg)
जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : मेलबर्न रेड बनाम ब्राइट स्टार वॉरियर क्लब
ब्राइट स्टार वॉरियर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ब्राइट स्टार वॉरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 162 रन बनाये।
ब्राइट स्टार वॉरियर की ओर से साहिल ने 37 रन एवं दीपक ने 22 रन बनाए। मेलबर्न रेड की तरफ से आसिफ ने 5 ओवर 43 रन देकर 4 विकेट, फबाज ने 5 ओवर 27 रन देकर 03 विकेट लिया।
162 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेड ने 24.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन बना कर मैच जीत लिया। फबाज ने 52 रन एवं अंकित ने 48 रन बनाए।
ब्राइट स्टार वॉरियर की तरफ से अमरनाथ ने 4.5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, आदित्या वर्मा ने 5 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। मेलबर्न रेड ने इस मैच को चार विकेट से जीत कर दो अंक हासिल किया।
प्लेयर ऑफ द मैच मेलबर्न रेड के ऑल राउंडर फबाज बने।
निर्णायक में आसिफ अल्ताफ एवं सागर दास स्कोरर अंकित मिश्रा थे।
कल का मैच सब जूनियर पहला मैच डी ए पी एस स्कूल बनाम ग्लैक्सी महिला
![This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is nakshtravanni-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/nakshtravanni-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)