पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पूर्णिया जिला सबजूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एचिवर क्रिकेट एकेडमी (बुल) ने रामनगर वाइट गोल्ड को 87 रनों से हराया।
एचिवर बुल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एचिवर (बुल) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 170 रन बनाया। एचिवर क्रिकेट एकेडमी (बुल) की तरफ से इमरान ने 52 रन, मौसम ने नाबाद 47 रन बनाए। रामनगर वाइट गोल्ड की तरफ से रोहित ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट, गौरव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is 234.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/234.jpg)
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर वाइट गोल्ड ने 14 ओवर में 10 विकेट खो कर 83 रन ही बनाये। रामनगर वाइट गोल्ड की तरफ से रोहित ने 26 रन एवं गौरव ने 16 रन बनाए।
एचिवर क्रिकेट एकेडमी (बुल) की तरफ से लक्की ने 3 ओवर में 20 रन देकर 04 विकेट, नसीम ने 4 ओवर में 13 रन देकर 03 विकेट हासिल किया। एचिवर क्रिकेट एकेडमी (बुल) ने इस मैच को 87 रन से जीत कर सेमीफइनल में जगह बनाई। प्लेयर ऑफ द मैच एचिवर क्रिकेट एकेडमी (बुल) के संयुक्त रूप से इमरान एवं लक्की बने।
निर्णायक में विमल मुकेश एवं आदर्श झा स्कोरर अबू बकर थे।
कल का मैच : पहला जूनियर डिवीजन : मधुबनी मास्टर क्रिकेट क्लब (ब्लू ) बनाम स्पार्टन क्रिकेट क्लब
दूसरा मैच जूनियर डिवीजन : किंग रामनगर क्रिकेट क्लब बनाम सिटी क्रिकेट क्लब
![This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/Adv-anshul.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)