सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित नौवीं अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मैचों में आचार्य सुदर्शन स्कूल और टैलेंट स्कूल ने जीत हासिल की।
इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल लाइनअप भी तय हो गया है। शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल विद्या भारती सीतामढ़ी बनाम आचार्य सुदर्शन विद्यापीठ एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच हैलेंस स्कूल डुमरा एवं सेंट्रल स्कूल सीतामढ़ी के बीच खेला जाएगा।
पहले मैच में आचार्य सुदर्शन के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और सैक्रेड हार्ट में बल्लेबाजी करते हुए सन उल्लाह के 70 रनों की मदद से 20 ओवर में 151 रन बनाये। जवाब में आचार्य सुदर्शन स्कूल ने राज के 54 रन की मदद से 19.3 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। विजेता टीम के राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में संत जोसफ के कप्तान आदित्य पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टैलेंट स्कूल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। अंकेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 61 रन बनाए। जवाब में संत जोसफ की टीम ने 16 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 41 रन बना सकी। अंकेश को सर्वाधिक 61 रन और 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मैच के अंपायर राहुल झा एवं साहब अली तथा स्कोरर रामाशंकर थे। इस अवसर अखिलेश कुमार, पंकज कुमार सिंह, अमिताभ सिंह नंदन, केशव आनंद, विवेक मिश्रा,राकेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, श्याम किशोर प्रसाद उपस्थित थे।