पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी टीम के राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर एकेडमी के निदेशक सोनी शेखर समेत एकेडमी प्रबंधन से जुड़े सारे पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों व सपोर्टिंग स्टॉफ को बधाई दी है।
उन्होंने कहा यह टूर्नामेंट काफी बड़ा था और इसमें बिहार के सभी अच्छे प्लेयर खेल रहे थे। हमारी एकेडमी के खिलाड़ियों ने खिताब जीत कर एकेडमी का नाम रोशन किया है। पूरी टीम एकजुटता के साथ खेली और खिताब अपनी झोली में डाला।
एकेडमी के हेड व सीनियर क्रिकेटर कुंदन कुमार शर्मा ने टीम की खिताबी जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपना बेस्ट दिया और उसी का परिणाम है की खिताब हमारी एकेडमी के पास है।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद एकेडमी के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और आने वाले दिनों में अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही एकेडमी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का भी इस खिताबी जीत से हौसला अफजाई होगी।





- Bihar Cricket Association meeting 2025 सीओएम मीटिंग या मिनी एजीएम?
- BREAKING: बीसीए से फिर जुड़ सकते हैं सुनील कुमार सिंह!
- मकाऊ ओपन 2025: लक्ष्य सेन और तरुण मन्नेपल्ली सेमीफाइनल में हारे
- सब-जूनियर हॉकी चैंपियनशिप 2025 बिहार ने नॉकआउट के लिए क्वालिफाई
- AFC अंडर-20 महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम घोषित
- बाटुमी इंटरनेशनल वुशू चैंपियनशिप में भाग लेंगे झारखंड के दो खिलाड़ी
- ग्रैपलिंग कुश्ती राष्ट्रीय : सब जूनियर व कैडेट ग्रैपलिंग कुश्ती में बिहार को 5 स्वर्ण
- CBSE swimming competition डीपीएस पटना ईस्ट में सीबीएसई ईस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता 2 अगस्त से