पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी टीम के राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर एकेडमी के निदेशक सोनी शेखर समेत एकेडमी प्रबंधन से जुड़े सारे पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों व सपोर्टिंग स्टॉफ को बधाई दी है।
उन्होंने कहा यह टूर्नामेंट काफी बड़ा था और इसमें बिहार के सभी अच्छे प्लेयर खेल रहे थे। हमारी एकेडमी के खिलाड़ियों ने खिताब जीत कर एकेडमी का नाम रोशन किया है। पूरी टीम एकजुटता के साथ खेली और खिताब अपनी झोली में डाला।
एकेडमी के हेड व सीनियर क्रिकेटर कुंदन कुमार शर्मा ने टीम की खिताबी जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपना बेस्ट दिया और उसी का परिणाम है की खिताब हमारी एकेडमी के पास है।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद एकेडमी के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और आने वाले दिनों में अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही एकेडमी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का भी इस खिताबी जीत से हौसला अफजाई होगी।





- Ranchi University में बीपीएड, एमपीएड और बीपीएस की पढ़ाई के लिए बनी सहमति
- समस्तीपुर Shyamal Sinha U16 One Day Trophy के टॉप-4 में
- नालंदा को हरा अरवल Shyamal Sinha U16 One Day Trophy के सेमीफाइनल में
- Casa Piccola Cup U-12 School Cricket : एके एकेडमी क्वार्टरफाइनल में
- समर धमाका Tennis Cricket Tournament 1 जून से पटना में
- यश के शतक से RANDHIR VERMA UNDER-19 CRICKET में कायम है पटना का ‘प्रताप’
- CAB Challenger Trophy अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएबी ब्लू जीता
- (no title)