पटना, 20 अक्टूबर। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर रविवार यानी 20 अक्टूबर को अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन स्व. अभिषेक के पिता सुनील कुमार सिंह, माता श्रीमती ज्योति सिंह और समाजसेवी राहुल कुमार ने फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार, संस्थापक संतोष तिवारी और एकेडमी के कोच आशुतोष ज्योति सिंह ने बुके, शॉल और मोमेंटो समर्पित कर किया।
पहले दिन खेले गए मैचों में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना (सीएपी) और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी (बीपीसीए) ने जीत हासिल की।
पहला मैच
टॉस क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने जीता और एके क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। एके क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये। जवाब में सीएपी ने 21.1 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। 25 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले उज्ज्वल को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी मंत्रेश्वर सिंह ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
टॉस संत माइकल हाईस्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 94 रन बनाये। जवाब में बसाबन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 8.1 ओवर में 1 विकेट पर 95 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के ओम प्रकाश (34 रन देकर 6 विकेट) को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
एके क्रिकेट एकेडमी : 21.4 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट, शुभम दूबे 52,शुभम शर्मा 34,अनुराग 25, उज्ज्वल 3/25, शुभ श्लोक 1/22,
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 21.1 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन, ओम राज 62, आरव 25, अमित 23, सुमित 4/25
दूसरा मैच
संत माइकल हाईस्कूल : 17.2 ओवर में अयान रितेश 28, प्रथम 18, ओम प्रकाश 6/34, अंकित 2/8
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 8.1 ओवर में 1 विकेट पर 95 रन, दीपू 63, आयुष 18, प्रथम 1/28