दलीप ट्रॉफी में भाग लेने वाली पूर्व क्षेत्र टीम के सुरक्षित खिलाड़ी के सूची में बिहार के अभिजीत साकेत को शामिल किया गया है। टीम की कमान बंगाल के मनोज तिवारी को सौंपा गया है जबकि उपकप्तान झारखंड के विराट सिंह होंगे। दलीप ट्रॉफी के मुकाबले 8 से 25 सितंबर के बीच होना तय है।
टीम इस प्रकार है
मनोज तिवारी (कप्तान), विराट सिंह (उपकप्तान), नजीम सिद्दिकी, सुदीप कुमार घरामी, शांतनु मिश्रा, अनुस्तूप मजूमदार, रियान पराग, कुमार कुशाग्रा, अभिषेक परोल, शहबाज अहमद, शहबाज नदीम, इशान परोल, आकाश दीप, मुख्तार हुसैन, मनिण शंकर मुरा सिंह।
सुरक्षित खिलाड़ी : अभिजीत साकेत, राजेश मोहंती, सयान शेखर मंडल, अनूकुल राय।