दरभंगा क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित दरभंगा जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत गुरुवार यानी 19 दिसंबर को खेले गए मैच में केसीसी दरभंगा ने निराला स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब रजखा बहेरी की टीम को 6 विकेट से हराया।
नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय के मैदान में वृहस्पतिवार को खेले गए मैच में निराला स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मिराज आलम ने 20 रन, नासीर अंसारी ने 20 रन, इजाउल ने 22 रन, ताऊखीर ने 20 रन और तौफिक ने 14 रन बनाये।
के सी सी दरभंगा टीम के गेंदबाज आरब झा ने शानदार 5 विकेट, कप्तान अल्तमिस ने 3 विकेट, शिवम और कृष ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए के सी सी दरभंगा की टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लिए 136 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया।
कप्तान अल्तमिस ने शानदार अर्धशतक 61 रन, सौरभ मण्डल ने नाबाद 19 रन, शिवम नाबाद 19 रन बनाये। निराला स्पोर्ट्स क्लब टीम के गेंदबाज वासिर ने 3 विकेट, अलसवा ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार के सी सी दरभंगा की टीम के स्पिन गेंदबाज आरब झा को संयोजक शिव नन्दन कुमार के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर विवेकानंद व एस कुमार, स्कोरर राजन कुमार थे।
जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आमिर फैजल ने बताया कि शुक्रवार को टाउन क्रिकेट क्लब दरभंगा बनाम बेला क्रिकेट क्लब दरभंगा की टीम के बीच मैच खेला जायेगा।