खेल निदेशक डॉ संजय सिंह,उपनिदेशक श्री धर्मेन्द्र दिक्षित समेत बिभागिय अधिकारियों ने टीम को बधाई दी।
सुब्रतो मुखर्जी सोसायटी नई दिल्ली द्वारा नई दिल्ली में 06-15 सितम्बर तक दिल्ली के भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित अंडर 14 वर्ष में शानदार प्रदर्शन कर गुमला जिले की बारवे उच्च विद्यालय चैनपुर की टीम उपविजेता बनकर झारखंड लौटने पर रांची रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया।
ज्ञात हो झारखंड बालक 14 वर्ष की टीम ने त्रिपुरा को 5-0, दिल्ली को 7-0, क्वाटर फ़ाइनल ने चण्डीगढ़ को 3-0 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया था। फ़ाइनल में मणिपुर से हार का सामना करना पड़ा।
रांची रेलवे स्टेशन पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने टीम प्रबंधक शंभू नाथ उरांव, फादर अजीत कुमार एक्का,
प्रशिक्षक सुबीर कुजूर, टीम सदस्य एलेक्स कुजूर, जयंत एक्का, कान्हु किस्कू, रवि टुडू, आकाश टोप्पो, आकाश मार्डी, समीर सोरेन, साहिल टुडू, बिनित बाखला, अमन रंजन कुजूर, सागर भगत, प्रशांत टोप्पो, विक्की साहू, अमरदीप कुजूर, मोहित मुर्मू, अविनाश मिंज को बुके देकर स्वागत किया एवम भविष्य में बेहतर प्रर्दशन के लिए शुभ कामना दी।
इस मौके पर खेल विभाग के प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव, शंकर पाल, मुकेश कुमार, कुश कुमार , श्याम समेत अन्य उपस्थित थे।