बक्सर, 19 सितंबर। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर जिला टीम की अति महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय, अहिरौली बक्सर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश उपाध्याय (विद्रोही), जिला संयोजक क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने की, जबकि संचालन सोनल तिवारी, जिला सह संयोजक क्रीड़ा मंच ने किया।
बैठक में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी सतीश राय और प्रदेश प्रवक्ता राहुल दुबे उपस्थित रहे। बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का आपसी परिचय करवाया गया और उनका भव्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला अध्यक्ष दुर्गेश विद्रोही ने सभी साथियों को अपने-अपने दायित्वों का पूरी लगन से निर्वहन करने का आग्रह किया और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।
क्षेत्रीय प्रभारी सतीश राय ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है। हम हर खिलाड़ी तक पहुंचेंगे और उनके समस्याओं का समाधान करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता राहुल दुबे ने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल हमारे स्वस्थ तन और मन के लिए आवश्यक है। साथ ही, खेल समाज में समानता, ममता और समरसता का निर्माण भी करता है। धन्यवाद ज्ञापन जिला सह संयोजक आशु राय ने किया।
बैठक में सह संयोजक तुलसी मल्लाह, हरेराम पांडेय, कुंदन वर्मा, जिला प्रवक्ता प्रेमचंद्र राम, संटू मित्रा, विकास राय, शिवजी शर्मा, आनंद ओझा, अनिल तिवारी सहित डुमरांव विधानसभा प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. विशेष दुबे, सह प्रभारी पंकज उपाध्याय, आईटी सेल प्रभारी श्री प्रदोत सिंह, सह प्रभारी सिद्धार्थ पांडेय, जिला कार्यसमिति सदस्य रोहित यादव, राजा गुप्ता, धीरज कुशवाहा, सोनम कुमारी, गुड़िया देवी, नवनीत पांडेय, हीरा चौधरी, मनीष तिवारी, युवराज, अंकित त्यागी, आमोद कुमार पांडेय, सुमित मानसिंहका, शशांक पांडेय, पृथ्वीचंद वर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।