मधेपुरा, 10 अक्टूबर। खेल विभाग बिहार, पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में संत अवध कीर्ति क्रीड़ा मैदान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता 10 से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अनिल बसाक एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री आम्रपाली कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों, खिलाड़ियों एवं जनसमूह को SVEEP अभियान के तहत मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि खेल भावना और लोकतांत्रिक भावना, दोनों हमारे जीवन के मूल मूल्य हैं। प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह 06 नवम्बर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर अवश्य करे।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने परिवार एवं समाज के प्रत्येक सदस्य को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री आम्रपाली कुमारी ने बताया कि सभी खेल प्रतियोगिताएं संत अवध कीर्ति क्रीड़ा मैदान, बी.एन. मंडल स्टेडियम, बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम, और बी.पी. मंडल नगर भवन मधेपुरा में आयोजित की जा रही हैं। इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 3000 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने किया।
पहले दिन आयोजित खेलों में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल में दिलीप कुमार, शंभू साह (सचिव एथलेटिक्स संघ), दुर्गानंद प्रसाद, कैलाश कुमार, कौशल कुमार, मनोज कुमार, गौरी शंकर कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश रंजन, रितेश रंजन, प्रवीण कुमार, प्रिया रंजन, अभिमन्यु कुमार, जय भारती, राजीव कुमार, प्रेमलता कुमारी, रौशन कुमार, बालकृष्ण कुमार (सचिव कबड्डी संघ), रामानुज यादव, अमित आनंद, गुलशन कुमार, मिथुन कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, लूसी कुमारी, मिथिलेश कुमार, आनंद कुमार, राहुल कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुमन, दीपमाला कुमारी, अमित कुमार सहित कई अधिकारी एवं खेल प्रशिक्षक अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।