Wednesday, January 21, 2026
Home बिहारक्रिकेट पटना में खुली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक क्रिकेट एकेडमी, नाम है एचपीसीए, आप भी करें विजिट

पटना में खुली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक क्रिकेट एकेडमी, नाम है एचपीसीए, आप भी करें विजिट

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। क्रिकेट के क्षेत्र में आपको अपने परफॉरमेंस को करना है हाई तो देर ना करें। आपकी समस्या को दूर करने के लिए पटना में खुल चुकी है अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक क्रिकेट एकेडमी। जैसा नाम है वैसा ही काम है। नाम है हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी (एचपीसीए) और वैसा ही काम करने का वादा एकेडमी प्रबंधन ने भव्य उद्घाटन समारोह के अवसर किया है।

एकेडमी का उद्घाटन भव्य समारोह में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, महाविद्या ग्लोबल स्कूल की निदेशिका निशिकांता, अश्विनी ग्रुप ऑफ कंपनी अश्वनी कुमार सिंह, पटना व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुमन कुमार, यूनिटेक कांट्रैक्टर्स के निदेशक भिखारी सिंह, MSNS कंस्ट्रक्शन के निदेशक मिथिलेश राज राजू उर्फ़ पप्पू सिंह, हरि नगर के निदेशक सुमन कुमार एवं बिपिन सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर रिमझिम कुमारी (महाविद्या ग्लोबल स्कूल की एकेडमिक हेड), शांभवी राज (लीगल एसोसिएट एवं आधिवक्ता पटना हाई कोर्ट), माउंट लिटरा की निदेशिका नेहा शिखा, क्रिकेटर आकाश हरि अधिवक्ता पटना हाई कोर्ट, HPCA के कोच अखिलेश शुक्ला और रेहान दास गुप्ता, पूर्व बिहार सीनियर टीम के सेलेक्टर और पूर्व रणजी खिलाड़ी राकेश सिन्हा , मनोज यादव, बिहार सीनियर टीम के खिलाड़ी शशि आनद बंशीधर, आशुतोष कुमार, बिहार 23 के खिलाड़ी मनमोहन, दानिश आलम, प्रतीक वत्स बिहार 19 के खिलाड़ी कुमार श्रेय समेत कुमुद रंजन, सूरज माही, सौरभ विराज, विवेक मौजूद थे।

एकेडमी की सफलता के लिए बिहार के कई दिग्गज क्रिकेटरों का शुभकामना संदेश भी आया है। शुभकामना संदेश रणजी खिलाड़ी कुमार रजनीश , बिहार सीनियर टीम कैप्टन आशुतोष अमन , बीसीए के सचिव अमित कुमार , पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा , मधु शर्मा ,अरुण सिंह , धर्मवीर पटवर्धन , नीरज राठौर, संतोष झा, सौरभ चक्रवर्ती, बीसीए के पूर्व सिलेक्टर जीशान उल यक़ीन एवं मीडिया कमिटी के सदस्य सुरेश मिश्रा पिकु। सबों का स्वागत एकेडमी के निदेशक हिमांशु हरि और प्रतीक कुमार ने किया।

एकेडमी के निदेशक क्रिकेटर हिमांशु हरि और प्रतीक कुमार ने कहा कि बिहार के क्रिकेटरों को क्रिकेट की बेहतर ट्रेनिंग के लिए अब बिहार से बाहर का रुख नहीं करना पड़ा। हमारी चाहत है कि बिहार के क्रिकेटर बिहार में ही रह कर बेहतर प्रैक्टिस करें और अपने राज्य व देश का नाम रोशन करें। इन दोनों ने कहा कि हम अपने नाम के अनुरुप काम करने का पूरा करेंगे। समय-समय पर क्रिकेट एक्सपर्ट को एकेडमी में बुला कर विशेष टिप्स दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि न केवल क्रिकेट की ट्रेनिंग होगी बल्कि खिलाड़ियों को खेल के लिए अन्य जरुरी तकनीकी जानकारियों के बारे में बताया जायेगा।

एकेडमी स्थित है फुलवारीशरीफ रेलवे क्रासिंग के पास। एकेडमी का पूरा पता है महुआबाग उफरपुरा, विकास विहार कॉलोनी, निकट फुलवारीशरीफ रेलवे क्रासिंग,पटना।

एकेडमी में उपलब्ध सुविधाएं
दिन-रात प्रैक्टिस की सुविधा
तीन उच्चस्तरीय टर्फ विकेट
बॉलिंग मशीन
नेशनल लेवल कोच
एनसीएल लेवल कोच होंगे अतिथि प्रशिक्षक
वन टू वन एक्सपर्ट सेशन
प्रैक्टिस क्रिकेट मैच और ऑल इंडिया टूर्नामेंट उपलब्ध कराया जायेगा
फिटनेस ट्रेनर
उम्र व क्षमता के अनुसार ट्रेनिंग सेशन
समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का आगमन
मोटिवेशनल प्रोग्राम
कॉरपोरेट नेट बुकिंग
365 दिन प्रोफेशनल कोचिंग
वीडियो एनालाइसिस
होस्टल की सुविधा भी उपलब्ध
स्ट्रेंथ ट्रेनिंग समेत अन्य सुविधाओं

विशेष जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 9871532025 और 7991175928 पर संपर्क कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights