पटना, 24 सितंबर। बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन की मेजबानी में आगामी 28 से 30 सितंबर तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली चौथी राष्ट्रीय ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 4th National Open U-23 Athletics Championships 2024 में बिहार की 33 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा।
गौरतलब है कि विभाजन के बाद बिहार में पहली बार एथलेटिक्स की कोई बड़ी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि पूर्व क्षेत्र एथलेटिक्स चैंपियनशिप का कई बार आयोजन बिहार में किया गया है। निडजैम और एसजीएफआई के एथलेटिक्स इवेंट की मेजबानी बिहार कर चुका है पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की किसी ऑफिसियल राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी बिहार पहली बार कर रहा है। अभी तक इस चैंपियनशिप के 3 एडिशन हो चुके हैं। दूसरे एडिशन में बिहार की अंजलि कुमारी ने महिलाओं की जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीता था। पहले और तीसरे एडिशन में बिहार की झोली खाली रही थी। बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटा है।
पुरुष वर्ग
100 मीटर दौड़
विक्की चौरसिया
शशिकेश कुमार
विभास्कर कुमार
अमन कुमार
200 मीटर दौड़
विष्णु कुमार
400 मीटर दौड़
सेतू मिश्रा
हूजैफा कैसर
800 मीटर
सागर कुमार
विकास सिंह
1500 मीटर
सागर कुमार
400 मीटर बाधा दौड़
अश्विनी कुमार
ऊंची कूद
अभिराज नायर
लंबी कूद
शिशुपाल पांडेय
त्रिकूद
मोहम्मद शफी आलम
शॉट पुट
रवि भास्कर
नीतीश पांडेय
डिस्कस थ्रो
गौतम कुमार
प्रिंस कुमार
वरुण सिंह
हैमर थ्रो
सुमन कुमार
जैवलिन थ्रो
चंदन कुमार

महिला वर्ग
100 मीटर दौड़
सताक्षी राय
200 मीटर दौड़
सताक्षी राय
400 मीटर दौड़
जेफियर मैरी
800 मीटर दौड़
मुस्कान सिन्हा
1500 मीटर
अंशू कुमारी
400 मीटर बाधा दौड़
ज्योति कुमारी
3000 मीटर स्टीपलचेस
रुपा कुमारी
ऊंची कूद
लक्ष्मी कुमारी
लंबी कूद
मुक्ति कुमारी
निक्की कोइरी
डिस्कस थ्रो
सोनी कुमारी
शिवानी कुमारी
जैवलिन थ्रो
मीनू सोरेन
100 हेप्टाथलन हर्डल
निशि कुमारी
स्रोत : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट