पटना। आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू के अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की 2 मई को स्व कामेश्वर प्रसाद शास्त्री जी के द्वितीय पुण्यतिथि पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ एक दिवसीय महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन करेगी।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉक्सिंग जैसे पुराने खेलों का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य होगा इससे पुराने खेलों को बल मिलेगा एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। कामेश्वर प्रसाद शास्त्री सदैव पुराने खेलों में रुचि रखते थे। इस कारण से उनके द्वितीय पुण्यतिथि पर एक दिवसीय महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, जय प्रकाश मेहता, सुमित झा,विकास सिंह, कुंदन कुमार, शंकर गुप्ता, कंचन, रेनु कुमारी, भोला थापा आदि लोग उपस्थित थे।



