बीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी क्लब मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में आज बेगूसराय डीसीए बनाम रेस्ट आफ मिथिला जोन के बीच तीन दिवसीय मैच का आज पहला दिन का खेल हुआ जिसमें गया रेस्ट आफ मिथिला जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें रेस्ट आफ मिथिला जोन की टीम 63.1 ओवर मे 180 रन पर ऑल आउट हो गई। मिथिला जोन की तरफ से विनीत ने 77 रन, मुकेश ने 44 रन और आयुष ने 35 रन का योगदान किया।
बेगूसराय की तरफ से अतुल ने 44 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। सरबजीत ने 3 विकेट हासिल किया।
बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में पहले दिन के खेल समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 26 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए है। इस प्रकार मिथिला जोन की टीम को पहली पारी के आधार पर अभी तक 73 रन की बढ़त है।
बेगूसराय की तरफ से पहली पारी मे मुरारी ने 63 रन का योगदान किया। आदित्य 38 रन पर नाबाद है। निर्णायक की भूमिका मे संजय कुमार सिंह और आशीष कुमार सिन्हा, लाइव टेलीकास्ट की भूमिका मे मुकेश कुमार और स्कोरर संतोष कुमार मौजूद थे। मैच संचालक के रूप मे दिनेश सिंह की अहम भूमिका रही। मौके पर कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोपाल आचार्य, बालकृष्ण, ब्रजेश कुमार, संजीत कुमार सिन्हा, मुकुल, जयचंद, बीरबल, फूलो देव, रूपक, राजेश दास, जगन्नाथ, संजय माझी, प्रकाश पोद्दार आदि उपस्थित रहे।