भागलपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंगिका जोन अंतर्गत रणधीर वर्मा मेमोरियल अंतर जिला अंडर-19 टूर्नामेंट का आयोजन सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में शामिल डॉक्टर आनंद मिश्रा, नसर आलम ,मनोज कुमार, फारूक आजम, सुबीर मुखर्जी ,मेहताब मेहंदी,करून सिंह और मुरारी कुमार मौजूद थे। फर्स्ट लीग मैच रविवार को बांका बनाम लखीसराय के बीच खेला गया। लखीसराय की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांका की टीम के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा। लखीसराय की ओर से बल्लेबाजी में अंकित राज ने शानदार 86 रन और बाबुल आर्य ने 60 रन बनाए। बांका की ओर से गेंदबाजी में सचिन रॉय ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देकर 4 विकेट लिये। उमंग उज्जवल और हर्ष कुमार ने क्रमशः से दो-दो विकेट लिये।
251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम मात्र 82 रनों पर ऑल आउट हो गई। बांका की ओर से बल्लेबाजी में विनीत चौधरी ने 27 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। लखीसराय की गेंदबाजी में सूरज चौहान ने 6 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए और अमन गोस्वामी और रियान वर्मा क्रमशः दो-दो विकेट लिए। इस प्रकार लखीसराय ने बांका को 168 रनों से पराजित किया। अंपायर की भूमिका में अमित रंजन और मनोहर ने निभाई। स्कोरिंग की भूमिका में अंकित शिवम और सत्यजीत कुमार थे। सोमवार का मैच भागलपुर बनाम लखीसराय के बीच खेला जाएगा।