नवादा। नवादा जिला के सिरदला प्रखंड के लौंद बाजार हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रहे रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में जहानाबाद ने नालंदा को 44 रन से पराजित किया। इस मैच में जहानबाद की ओर से शुभम समदर्शी (74 रन), कुमार शुभम (73 रन) और सौरभ कुमार (50 रन) ने अर्धशतक जमाये जबकि रिषभ ने नाबाद 46 रन बनाये।
जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के आपसी विवाद के कारण मैच देर से शुरू हुआ और 35-35 ओवरों का खेला गया। इस मैच में जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विश्वास और सचिव गुट की अलग-अलग टीमें वहां खेलने के लिए पहुंचीं। हालांकि दोनों टीमों में खिलाड़ी कॉमन भी थे।
आपसी विवाद को सुलझाने के लिए बीसीए ने पहल की और दोनों की ओर संयुक्त टीम बनाई गई जिस पर अध्यक्ष और सचिव के हस्ताक्षर लिये।
सुबह टॉस जीतकर जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जहानाबाद ने 35 ओवरों में 4 विकटों के नुकसान पर 269 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जहानाबाद की तरफ से शुभम समदर्शी ने 74, कुमार शुभम ने 73, सौरव कुमार ने 50 और रिशव रंजन ने नाबाद 46 रनो का योगदान दिया। नालंदा के लिए रिक्की ने 2 विकेट हासिल किया।
270 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की पूरी टीम 33.3 ओवरों के 225 रन बना कर ऑल आउट हो गई और जहानाबाद ने मैच 44 रनों से जीत लिया। नालंदा की तरफ से कुश ने 51 और लव ने 42 रनों का योगदान दिया।
जहानाबाद की तरफ से अंकित यश राज ने 5, आयुष पटेल ने 2 और आयुष नंदन-शुभम समदर्शी ने 1-1 विकेट हासिल किया।