पटना। लगता है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी गुट ने बेगूसराय और नालंदा जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति को खत्म कर वहां तदर्थ समिति के गठन के पहले से काम कर रही निर्वाचित यूनिट की मान्यता बहाल कर दी है। यह बात खेलढाबा.कॉम नहीं कह रहा है बल्कि यह बीसीए अध्यक्ष गुट की ऑफिसियल वेबसाइट कह रही है। हालांकि इसी वेबसाइट पर इसे लेकर अलग-अलग नजरिया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर मेंबर की कैटेगरी में अपडेट डाटा के अनुसार जिला यूनिट बेगूसराय और नालंदा में निर्वाचित कमेटी ही काम कर रही है। वेबसाइट पर डाले गए डाटा के अनुसार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नारायण हैं। सचिव कन्हैया कुमार, उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रुपेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार हैं। इसी तरह नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हेमा कुमार सिन्हा हैं। उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव अजय कुमार, संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार हैं।
बात नालंदा और बेगूसराय तक ही नहीं रुकती है। मधुबनी में तदर्थ समिति की जगह पूर्ण कमेटी दिखाई जा रही है। मधुबनी को लेकर सूचना डाली गई है उसके अनुसार वहां अध्यक्ष चंदेश्वर मिश्रा हैं। उपाध्यक्ष मिहिर कुमार झा, सचिव कालीचरण, संयुक्त सचिव मोहम्मद जिलानी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह हैं।
हालांकि इसी वेबसाइट पर कुछ दिन पहले नालंदा और बेगूसराय में तदर्थ समिति गठन की सूचना जारी की गई थी और वर्तमान समय तक तदर्थ समिति ही बीसीए अध्यक्ष गुट द्वारा इन दोनों जिलों में क्रिकेट संचालन की गतिविधियों को कर रही है। लगता है कोई नया अपडेट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में हुआ है और तदर्थ समिति को हटा कर पुरानी कमेटी को बहाल कर दी गई है। वेबपोर्टल तो यही कह रहा है।
बीसीए की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाली गई सूचना को देख कर यही प्रतीत होता है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने इन दोनों जिलों में जो तदर्थ समिति का गठन किया था उसे समाप्त कर दिया गया है। सच्चाई क्या है यह तो बीसीए अध्यक्ष गुट के पदाधिकारी ही बता सकते हैं। क्योंकि बीसीए का वेबपोर्टल आजकल खूब अपडेट हो रहा है। मैचों के रिपोर्ट डाले जा रहे हैं। जहानाबाद जिला के सचिव पद को वेकेंट दिखाया जा रहा है। यानी अपडेट हो रहा है।
एक और चीज इस पोर्टल पर है वह सवाल खड़ा करता है। ईस्ट चंपारण जिला में कौन यूनिट काम कर रही है। ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा जो सूचनाएं जारी की जाती हैं उसके अनुसार वहां पूर्ण कमेटी है। पर बीसीए की वेबसाइट पर डाले गए डाटा के अनुसार ईस्ट चंपारण में अध्यक्ष का पोस्ट वेकेंट है और बाकी पोस्ट को दर्शाता नहीं है। इससे इतर मुजफ्फरपुर में भी अध्यक्ष का पोस्ट वेकेंट दिखाया गया है पर वहां अन्य पोस्ट के पदाधिकारियों का नाम दर्शाता है। तो सवाल यह उठता है कि ईस्ट चंपारण के जिला यूनिट में कौन यूनिट काम कर रही है और वहां के पदाधिकारियों के नाम क्या हैं।
वेबसाइट अपडेट हो रही है पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पास इतनी फुर्सत नहीं है कि जिला यूनिट के पदाधिकारियों के संपर्क नंबर को अपडेट किया जाए। सभी में एक समान एक चीज दिखाई पड़ता है : +91 0।