पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में जूनियर न्यू यारपुर ने महेंद्रू एसयू को 2-1 से पराजित किया। जूनियर न्यू यारपुर एफसी की ओर से धीरज कुमार ने 9वें और 20वें मिनट में गोल दागा। महेंद्रू एसयू की ओर से विवेक उरांव ने 50वें मिनट में गोल किया। विजेता टीम के राज कुमार को पूर्व खिलाड़ी राम प्रसाद ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया।
पहले मैच में भोगी पासवान एफसी के नहीं आने के कारण न्यू यारपुर एफसी को वाकओवर मिला।
12 अप्रैल का शेड्यूल
जूनियर शुक्ला एफए बनाम पटना एकेडमी (दोपहर 1 बजे से)
रैनबो एफए बनाम स्टडी एंड स्पोट्र्स एफसी (दोपहर 3 बजे से)