पटना, 10 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने अगले एक मैच के लिए पटना जिला अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। यह जानकारी तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन द्वारा संयुक्त रूप दी गई।
जारी लिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि यह टीम लिस्ट 11 अप्रैल को होने वाले मैच के लिए घोषित की गई है। 11 अप्रैल को पटना सारण के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगा। यह मुकाबला सोनपुर के रेलवे ग्राउंड पर खेला जायेगा। पटना की टीम ने अपने पहले मैच में वैशाली को पराजित किया था।
टीम इस प्रकार है-
गुलशन कुमार (कप्तान), आदित्य शिवम प्रथम (उपकप्तान), अनिमेष कुमार, श्रीमुख कुमार, राहुल रत्न, पार्थ, विशाल कुमार, अमित कुमार, आकाश वर्मा, सत्यम कुमार, मो याकूब, अभिनव सिंह, आदित्य शिवम द्वितीय, उज्ज्वल कुमार, कन्हैया कुमार, अंकुर विकास टंडन, प्रियरंजन कुमार।