पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के अंतर्गत रविवार से मोइनुल हक स्टेडियम में रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन के खिलाफ शुरू मुकाबले में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से हर्ष राज पुरु ने शानदार 129 रन की पारी खेली। हर्ष राज पुरु के शतकीय पारी की बदौलत रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन 67.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 321 रन बनाये हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 95 रन बना लिये हैं।
टॉस रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 67.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 321 रन बनाये। निखिल ने 13,ह्यदयानंद सिंह ने 19,हर्ष राज पुरु ने 129,करण राज ने 18, विपिन कुमार ने 12,परमजीत सिंह ने 48, सौरभ ने 64 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन की ओर से अनुनय नारायण सिंह ने 29 रन देकर दो, प्रशांत ने 18 रन देकर 1, अनूप कुमार ने 85 रन देकर 3,अरुणेश ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 1 विकेट पर 95 रन बना लिये हैं। रितिक राजेश ने 33 रन बनाये। शिव राज 44 और अरुणेश 8 रन बना कर खेल रहे हैं।