पटना। असम के गुवाहाटी में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक ट्रॉफी लेकर 19 सदस्यीय बिहार टीम शनिवार को पटना पहुंची।
इतिहास रच तीसरे स्थान की ट्रॉफी के साथ कांस्य पदक लेकर लौटी बिहार टीम के खिलाड़ियों को बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा की अगुआई में बैंड बाजा के साथ फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मौके पर बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव सह जहानाबाद जिला हैंडबॉल सचिव आलोक कुमार , राज्य संघ के वरिष्ठ रेफरी मो इमरान सहित अन्य थे।
पदक लेकर लौटी बिहार टीम के मैनेजर राजेश कुमार एवम कोच श्याम सुंदर के साथ टीम के खिलाड़ी नवादा से आलोक कुमार, मुकेश कुमार , सचिन कुमार, रौशन कुमार , निशांत कुमार , पटना से दीपक कुमार , धर्मेंद्र कुमार, जहानाबाद से अमन कुमार , आदित्य कुमार , सत्यम कुमार , विवेक राज, बेगूसराय से प्रदीप कुमार , सुमन कुमार, सारण से गणेश कुमार सिंह , प्रीतम कुमार, भोजपुर से आशीष कुमार , आलोक कुमार, शेखपुरा से सुप्रीत कुमार को संघ के पदाधिकारियों ने माला पहनाया।
बिहार सब जूनियर बालक हैंडबॉल टीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बधाई देते हुए बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधानपर्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय ने कहा कि पूरी टीम को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। वर्तमान सत्र बिहार हैंडबॉल का स्वर्णिम काल है।
इस सत्र के दिसंबर में बिहार के सारण में आयोजित सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल में बिहार ने उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक लिया , जनवरी में हरियाणा में आयोजित सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल में तृतीय ट्रॉफी के साथ कांस्य पदक लेकर बिहार के खिलाड़ी एक सत्र में तीन प्रतियोगिता में पदक लेकर नया कीर्तिमान बनाया है। बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद , बिहार हैंडबॉल के संयुक्त सचिव सह सारण हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह नवादा हैंडबॉल के अध्यक्ष अनुज कुमार, सचिव आर पी साहू, उपाध्यक्ष बिहार हैंडबॉल सह सिवान के सचिव संजय पाठक, शेखपुरा सचिव आचार्य गोपाल जी , बेगूसराय सचिव प्रणव भारती, सासाराम सचिव विनय कृष्ण, दरभंगा से आशीष कुमार , राष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार , चंदन कुमार , वरुण कुमार , संजीव कुमार , रितेश कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी।